Fire Incident In Durg | लक्ष्मी पूजा के दौरान जेवर पड़े काले तो नोट जलकर खाक, जानियें आखिर क्या हुआ है ऐसा
1 min read
भिलाई । छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में लक्ष्मी पूजा के दौरान पूजा स्थल पर रखे गहने और नकदी में आग लग गई। आग लगने से जेवर काले पड़ गए तो नोट राख बन गए।
जानकारी के मुताबिक शक्ति नगर दुर्ग निवासी एक ट्रांसपोर्टर ने पूजा स्थल के पास में दो लाख 17 हजार रुपये नकद और गहने रखे थे। ट्रांसपोर्ट ने दिवाली के दूसरे दिन शुक्रवार को फिर से दीया जलाकर पूजा किया था। इसी दौरान दीप की लौ से रुपये और गहनों में आग लग गई। घटना में पूरी नकदी जल गई।
जानकारी के मुताबिक शक्ति नगर दुर्ग निवासी ट्रांसपोर्टर मिलिंद कुमार देवांगन ने दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा के समय पूजा स्थान पर रुपये और गहने रखे थे। पूजा के अगले दिन शुक्रवार को भी उन्होंने पूजा किया और दीप जलाकर छोड़ दिया। पूजा स्थान के पास में ही एक लकड़ी की आलमारी थी। दीपक की लौ से लकड़ी की आलमारी में आग लगी और पास में ही रखे रुपये और गहने भी उसकी चपेट में आ गए।
घटना में गहने तो नहीं जले। आग की चपेट में आने से गहने काले पड़ गए। लेकिन, दो लाख 17 हजार रुपये जल गए। घरवालों ने आग को बुझाया। समय रहते आग को यदि नहीं बुझाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। मोहन नगर पुलिस को घटना की जानकारी मिली। लेकिन, अभी तक घटना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर मिलिंद कुमार देवांगन हर साल दिवाली पर पूजा स्थल पर रुपये और गहने रखकर पूजा करते थे।