Fire in CG Public Commission Breaking | लोक आयोग के दफ्तर में लगी आग, अफरा तफरी का माहौल

Fire in CG Public Commission Breaking | Fire breaks out in Lok Aayog office, creates chaos
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक आयोग में आग लगने की खबर आ रही है। आग लगने के बाद दफ्तर को खाली करा लिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। लोक आयोग का दफ्तर नगर निगम के पास स्थित है। यह मामला कोतवाली थाना इलाके का है।