January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

FIR On BJYM Workers | भाजयुमो का उग्र प्रदर्शन, पुलिस से धक्का, गाली और अभद्र व्यवहार, एफआईआर दर्ज

1 min read
Spread the love

Fierce demonstration of BJYM, push from police, abuse and indecent behavior, FIR registered

रायपुर। BJYM प्रदर्शन के दौरान OCM चौक के पास जगदलपुर के अविनाश श्रीवास्तव, आनंद झा व अन्य के विरुद्ध लाठीचार्ज के लिए उकसाते हुए गाली अपशब्दों का प्रयोग और पुलिस से अभद्रता करने व धक्का देने पर कोतवाली में अपराध दर्ज़ किया गया है। OCM चौक के पास ही तुषार चोपड़ा और अन्य के द्वारा पुलिस से अभद्रता करने, मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाना में अपराध दर्ज़ किया गया है।

वही, पंचशील नगर में बैरिकेड के पास शुभम गुप्ता निवासी अकलतरा, सोनू सिंह निवासी अकलतरा, रवि पांडे निवासी जांजगीर चांपा, नरोत्तम गव्हेल निवासी मालखरोदा, सुमित पांडे निवासी अकलतरा, राजकुमार चंद्रा निवासी जांजगीर,गिरधर गोपाल चंद्रा निवासी जयजयपुर, मनोज कुमार साहू निवासी जय जयपुर, करण कुमार यादव निवासी अकलतरा, सुनील सिंह निवासी अकलतरा एवं अन्य के द्वारा तोड़फोड़, अभद्रता, पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने, पुलिस अधिकारियों को चोट कारित करने पर थाना सिविल लाईंस में अपराध दर्ज़ किया गया है।

शहीद भगत सिंह चौक पर निखिल सिंह राठौर निवासी भानूप्रतापपुर ,राज कमल राठौर निवासी सक्ती ,सतनाम सिंह निवासी रायगढ़, सूरज शर्मा निवासी रायगढ़ ,मयूरेश केसरवानी निवासी सारंगढ़ ,आलोक पटेल निवासी डभरा चंद्रपुर एवं अन्य के द्वारा तोड़फोड़ करने, संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने, पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने, पुलिस कर्मचारियों को चोट कारित करने पर थाना सिविल लाईंस में अपराध दर्ज़ किया गया है। वीडियो के आधार पर कुछ अन्य नामों की भी पहचान की जा रही है इन्होंने प्रदर्शन के अतिरिक्त विधि विरुद्ध कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *