January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

FIR On BJP Leader | छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता का धौस, नापतोल विभाग निरीक्षक को पीटा, 3 पर एफआईआर दर्ज

1 min read
Spread the love

In Chhattisgarh, BJP leader was bullied, Naaptol department inspector was beaten up, FIR registered on 3

कोरबा। उरगा में संचालित एक धर्मकांटा की जांच करने के पहुंचे नापतौल विभाग के एक निरीक्षक के साथ भाजपा नेता गोपाल मोदी व उसके भांजे समेत एक अन्य ने धक्कामुक्की की। इस घटना में निरीक्षक के सिर में चोटें आई है। पुलिस ने गोपाल मोदी समेत तीन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्ना करने का अपराध पंजीबद्ध किया है।

नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डहरिया उरगा में संचालित नारायण पार्वती धर्मकांटा का निरीक्षण करने पहुंचे। उनका कहना है कि बिना सत्यापन किए धर्मकांटा चलाया जा रहा। यह नियम विरूद्ध है। इस वजह से उन्होने जब्ती की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान गोपाल मोदी का भांजा आकाश अग्रवाल वहां मौजूद थे। वे लगातार गोपाल से बात कर रहे थे, लेकिन कार्रवाई के बाद मैने आकाश को हस्ताक्षर करने कहा, पर उसने इंकार कर दिया। तब मैने जब्तीनामा में हस्ताक्षर करने से इंकार किए जाने का जिक्र कर मानीटर को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान आकाश ने अपने मामा गोपाल को बुला लिया। डहरिया के अनुसार गोपाल मोदी अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचे और तीनों मिलकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्ना करते हुए काम करने से रोका। उन्हें अपनी उंची पहुंच कर धमकी दी और धक्का देकर कांटा घर से बाहर नहीं निकलने दिए। किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश किया तो जोर से धक्का देने पर मेरा सिर कार से टकरा गया और मुझे चोटें आई। उरगा पुलिस ने इस मामले में गोपाल मोदी समेत तीन के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *