January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Film Shooting In CG | छत्तीसगढ़ में होगी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग, इन जगहों में लोकेशन तलाश !

1 min read
Spread the love

Actor Akshay Kumar’s film will be shot in Chhattisgarh, looking for location in these places!

रायपुर। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और कोरबा में लोकेशन की तलाश की जा रही है। आपको बता दे कि फिल्म की शूटिंग अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा सितंबर महीने से छत्तीसगढ़ में शुरू करेंगे।

इस फिल्म का कथानक वर्ष 1989 में पश्चिम बंगाल स्थित रानीगंज कोयला खदान हादसे के उपर बनाया जा रहा है। रायगढ़ और कोरबा में फिल्म के शूटिंग के लिहाज से मुफीद लोकेशन है। इस फिल्म के निर्देशक रुस्तम फेम टीनू सुरेश देसाई हैं। इस खौफनाक हादसे में अमृतसर में रहने वाले खदान के चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने बाढ़ में फंसे 65 खदान मजदूरों की जान बचाई थी। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाएंगे। प्रदेश के रायगढ़ और कोरबा में फिल्म की शूटिंग का लोकेशन ढूंढने के लिए निर्देशक टीनू आनंद और डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी असीम मिश्रा के साथ 12 सदस्यों का क्रू रायगढ़ और कोरबा में लोकेशन की तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *