February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

पूर्व कद्दावर मंत्री के समर्थकों को चुन-चुनकर लगाया जा रहा ठिकाने, फैलवर को व्यापार प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया

Spread the love

 

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने बताया कि जबसे सुंदरानी जिला अध्यक्ष बने है तब से एक पूर्व कद्दावर मंत्री के समर्थकों को चुन-चुनकर किनारे लगाया जा रहा है एवं अपने उत्तर विधानसभा सहित चैम्बर एवं व्यक्तिगत पसंद के लोगो को सामने लाया जा रहा है ताकि आने वाले समय मे पूरे संगठन पर कब्ज़ा किया जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि योगेश अग्रवाल को भी एक सुनियोजित साजिश के तहत चुनाव में उतारा गया ताकि अपराजित योद्धा एवं पूर्व कद्दावर मंत्री को भी पराजय का स्वाद चखाया जा सके और अपनी इस साजिश में ये सफल भी रहे एवं कभी भी कोई चुनाव नहीं हारने वाले पूर्व कद्दावर मंत्री के भाई को पराजय का मुँह देखना पड़ा। सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि जब श्रीचंद सुंदरानी की भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति हुई थी तो पूर्व कद्दावर मंत्री ने अपने विधानसभा में आने वाले चारो मंडल के कार्यकर्ताओं को हिदायत दी थी कि कोई भी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष के स्वागत के लिए ना जाये ,इसी अपमान का बदला योगेश अग्रवाल को चुनाव लड़वाकर लिया गया और तो और चैम्बर के महामंत्री के रूप में पूरी तरह फैल रहे बजाज को आर्थिक सहायता करने के कारण व्यापार प्रकोष्ठ जैसी महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *