CNI SYNOD मीटिंग पर फैलाई गई झूठी खबर, निर्दोष मोसेस का नया षड्यंत्र बेनकाब

Spread the love

Fake news spread on CNI SYNOD meeting, new conspiracy of innocent Moses exposed

नई दिल्ली। CNI SYNOD की एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक 21 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुई, जिसमें केवल अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले सीनेट सत्र की व्यवस्थाओं पर चर्चा और एक नॉमिनेशन कमेटी का गठन किया गया। बैठक में इसके अलावा कोई अन्य एजेंडा शामिल नहीं था।

इसके बावजूद 22 अगस्त को एम न्यूज़ चैनल के माध्यम से निर्दोष मोसेस जो पूर्व में ब्लैकमेलिंग और आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है ने झूठी खबर फैलाई। उसने दावा किया कि “भाई राकेश छतरी को सीनेट से बाहर कर दिया गया है और अगली बारी भाई नितिन लॉरेंस की है।”

CNI ने इसे पूरी तरह से झूठ, भ्रामक और षड्यंत्रपूर्ण खबर बताया है। संगठन का कहना है कि बैठक में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई और यह सब CNI के खिलाफ रची गई साजिश है।

ज्ञात हो कि निर्दोष मोसेस पहले भी CNI विरोधी गतिविधियों और ब्लैकमेलिंग के मामलों में पकड़ा जा चुका है। वह आगरा के पूर्व बिशप डॉ. पी.पी. हाबेल का भाई है और उसने अपने ही भाई के खिलाफ भी झूठी खबरें फैलाई थीं।

CNI ने सभी विश्वासियों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों और झूठे प्रचार से सावधान रहें। संगठन ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही निर्दोष मोसेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

CNI ने संदेश दिया है कि “सत्य हमेशा विजयी होता है और असत्य का पर्दाफाश निश्चित है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *