September 20, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Fake Medicines in Chhattisgarh | कई दवा दुकानों पर छापा, जांच के लिए भेजे गए दवाओं के सैंपल

1 min read
Spread the love

Fake Medicines in Chhattisgarh | Many drug shops raided, samples of medicines sent for testing

रायपुर। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने अमानक दवाइयों के खिलाफ राज्य भर में दो दिवसीय अभियान चलाया है। 19 औषधि प्रतिष्ठानों से संदेहास्पद 17 दवाओं और फूड सप्लीमेंट के सैंपल लिए। जिन्हें कालीबाड़ी स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।

रायपुर व दुर्ग के चार-चार, बिलासपुर के पांच, सरगुजा और बस्तर के तीन-तीन प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए गए हैं। इससे पहले आठ जून को राज्य के कई जिलों के ड्रग वेयर हॉउस, जिला अस्पताल और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आयरन और फोलिक एसिड टेबलेट के सैंपल लिए गए थे।

इन दवा दुकानों का निरीक्षण –

रायपुर – लक्ष्मी मेडिकल हॉल न्यू राजेंद नगर, फ्रेंक रास फॉर्मेसी, श्री मेडिकल स्टोर्स टिकरापारा और अरिहंत फॉर्मा, फरिश्ता कांप्लेक्स।

दुर्ग – जिंदत्त मेडिकल एजेंसीज, टीवीएस फॉर्मास्युटीकल्स एंड मार्केटिंग, शास्त्रीनगर भिलाई, ⁠मनोहर मेडिकोज सेक्टर-9 हॉस्पिटल भिलाई व टीसी मेडिकोज।

बिलासपुर – पंजाब मेडिकल स्टोर्स तोरवा, गणपति मेडिकल तोरवा, देवांगन मेडिकल मोपका, सुन ट्रेडर्स तेलीपारा और भूमिका मेडिकल स्टोर्स जूनी लाइन।

सरगुजा – कश्मीरा मेडिकल एंड जनरल एजेंसी दर्रीपारा अंबिकापुर, नेताजी फॉर्मा अंबिकापुरऔर श्याम मेडिकल स्टोर्स कुंडला सिटी अंबिकापुर।

बस्तर – दुलहनी मेडिकल एजेंसी जगदलपुर, शक्ति सेल्स जगदलपुर, रायल मेडिकल जगदलपुर।

इनके नमूने जांच के लिए गए –

1. जीआरडी बिक्स प्रोटीन

2. सिगनुत्रा ग्रोविवा

3. पीडियाश्योर

4. प्रोहंस-डी डायबिटीज केयर

5. ऑस्ट्रो मल्टीविटामिनस सिरप

6. ए टू जेड मल्टीविटामिन सिरप

7. जीनोविट मल्टीविटामिन कैप्सूल

8. स्टेविआ शुगर फ्री औरमीन-जेड

9. मोकटल मल्टीविटामिन मल्टीमिनीराल्स सिरप

10. बेंफिसियल हेल्थ सल्पीमेंट

11. प्रोग्रेट प्रोटीन पाउडर

12. एंदुरा मास वेट गेनर

13. लिक्योरिफिट न्यूट्रास्युटिकल

14. पैक्ड क्यू-10 सिरप

15. पैक्ड बेस्ट प्रोटीन सप्लीमेंट प्रोटीपी

16. पैक्ड मल्टीविटामिन मल्टीमिनीरल्स

17. जिंसी टोटल हेल्थ

दवा अथवा फूड सप्लीमेंट खरीदते समय इनका रखें ध्यान

1. हमेशा लाइसेंसधारी संस्थानों से ही खरीदें।

2. हमेशा बिल पर ही क्रय करें।

3. खरीदते समय एक्सपायरी डेट जरूर देखें।

4. एलर्जी सूचना अवश्य पढ़ें।

4. डॉक्टर की पर्ची अनुसार ही दवा खरीदें।

5. एएसएसएआई सर्टिफाइड फूड ही खरीदें।

यहां कर सकते हैं शिकायत –

केंद्र सरकार के मोबाइल एप ‘फॉर्मा सही दाम’ से दवाइयों के दाम की जांच करें। अधिक मूल्य वसूले जाने पर टोल फ्री नंबर 1800111255 अथवा 9340597097 पर शिकायत करें।

प्रदेशभर में औचक निरीक्षण कर सैंपल लिए जा रहे हैं, जो सतत जारी रहेगी। औषधि प्रतिष्ठानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। संस्थानों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। दवा लेते समय लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए।

– बसंत कौशिक, उप नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *