September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Facebook Love | राज्यपाल की भतीजी फेसबुक का प्यार पाने पहुंची प्रयागराज, पुलिस हुई परेशान, घंटो चला ड्रामा

1 min read
Spread the love

 

डेस्क। फेसबुक का प्यार एक युवती को दिल्ली से प्रयागराज तक ले आया| फेसबुक प्रेमी के पीछे पागल युवती भी किसी साधारण घर की नहीं बल्कि दक्षिण भारत के एक प्रदेश के राज्यपाल की भतीजी निकली| युवती के फेसबुक प्रेम ने पुलिस को हलाकान करके रख दिया|

कीडगंज पुलिस ने फेसबुक प्रेमी से मिलने दिल्ली से प्रयागराज पहुंची युवती को मां की शिकायत पर प्रेमी समेत थाने ले आई| युवती ने पुलिस को बताया कि वह दक्षिण भारत के एक प्रदेश के राज्यपाल की भतीजी है| रात में युवती की मां व अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए| पुलिस स्टेशन में युवक पहले तो शादी की बात पर इधर-उधर करता रहा, किन्तु बाद में वह मान गया| युवक के शादी की रजामंदी के बाद सभी घर लौट गए और पुलिस ने भी राहत की सांस ली|

जानकारी के मुताबिक मेरठ की रहने वाली 24 वर्षीय युवती मौजूदा समय में दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है| खुद को राज्यपाल की भतीजी बताने वाली युवती की करीब एक साल पहले करछना में बैंक मैनेजर के पद पर तैनात युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई| धीरे-धीरे उनमें बातचीत होने लगी और फिर वह एक दूसरे को पसंद करने लगे| प्रेमी से मिलने के लिए शनिवार शाम की फ्लाइट से युवती दिल्ली से प्रयागराज आ गई| यहां पहुंचकर युवती ने युवक से कीडगंज स्थित एक होटल में मुलाकात की|

इसी दौरान युवती के प्रयागराज आने की जानकारी उसकी मां को हो गई| युवती के प्रयागराज में होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई| युवती की मां का मानना है कि युवक उसकी बेटी को धोखा दे रहा है| मां की शिकायत के बाद जल्द ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले आई| पुलिस स्टेशन आने के बाद हुई पूछताछ में युवक शादी की बात पर बहाने बनाने लगा, जिस पर युवती का गुस्सा बढ़ गया|

पुलिस ने किसी तरह दोनों को शांत कराया और परिजनों को सूचना दी| इसके बाद देर शाम युवती की मां व अन्य परिजन थाने पहुंचे| थाने में घंटो चले ड्रामे के बाद युवक शादी के लिए राजी हो गया, जिसके बाद सभी घर चले गए| युवक -युवतिओं के फेसबुक प्रेम के मामले में कीडगंज पुलिस ने महज इतना बताया कि युवक और युवती एक-दूसरे का पसंद करते थे। दोनों शादी करने के लिए राजी थे, फिलहाल दोनों युवक-युवती को परिजनों को सौंप दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *