February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

EXAM RESULT | जेईई मेंस के नतीजे जारी, दुर्ग के अभिषेक पारधी ने 99.99 फीसदी अंक के साथ सफलता का परचम लहराया.. देखें यहां

Spread the love

 

रायपुर । एनटीए यानी नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जेईई मेंस के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें शहर की श्रेया अग्रवाल ने 99.96 फीसदी अंक हासिल किए, तो वही दुर्ग के अभिषेक पारधी ने 99.99 फीसदी अंक के साथ सफलता का परचम लहराया है।

यही नहीं प्रयास संस्था के आदिवासी बच्चों ने भी जेईई मेंस की परीक्षा में कमाल कर दिखाया है, परीक्षा में शामिल हुए 81 छात्रों में से 61 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें से 33 बच्चे एनआईटी यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए चयनित हुए हैं। अपनी मेहनत और लगन से परीक्षा में सफल होने वाले छात्र अब जेईई एडवांस की तैयारी में लगे हुए हैं।

इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले सभी सफल छात्र आईआईटी में भी अपनी काबिलियत से प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं, बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *