केशकाल: केशकाल घाट में लगा जाम, एसडीएम के प्रयासों से बहाल हुआ आवागमन
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:– बस्तर की लाइफलाइन कहलाने वाली केशकाल घाटी के मोड़ क्रमांक 6 में बुधवार की शाम ट्रेलर में लदे विशालकाय समान के पलटने से घाट में घण्टो जाम लग गया था। हालांकि केशकाल पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवा जरूर दिया था लेकिन गुरुवार की शाम उसी स्थान पर पुनः जाम लग गया। इस दौरान एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे एसडीएम शंकरलाल सिन्हा एवं तहसीलदार आशुतोष शर्मा व जनपद पंचायत सीईओ शिवलाल नाग भी इस जाम में फंस गए थे।
घाटी में वाहनों की लंबी कतार देख कर एसडीएम व तहसीलदार स्वयं सड़क पर उतरे और आवागमन बहाल करवाने में लग गए। लगभग 1 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार जाम खुल गया और वाहनों का आवागमन बहाल हुआ। वहीं पहली बार एसडीएम जैसे अधिकारी को सड़क पर उतर कर जाम खुलवाता देख लोगों ने एसडीएम की मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की।