January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Engineer Murder In CG | पिता की दुकान के लिए सामान लेने निकला इंजीनियर, दूसरे दिन मिली खून से लथपथ लाश

1 min read
Spread the love

Engineer went out to buy goods for father’s shop, blood-soaked body found on second day

​जांजगीर-चांपा। जिले में इंजीनियरिंग पास आउट एक छात्र की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक अपने पिता के किराना दुकान का सामान लेने घर से निकला, जिसके बाद वह दोबारा नही लौटा। आज सुबह उसकी लहूलुहान लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

वही, पूरा घटनाक्रम जांजगीर जिला के बलौदा थाना क्षेत्र का है, यहां भिलाई गांव में भीम देवांगन का परिवार निवास करता है। उसका 26 वर्षीय पुत्र राजेश देवांगन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर गांव में परिवार के साथ ही रह रहा था। भीम देवांगन किराना दुकान का संचालन करते है।

पुलिस की माने तो कल शाम राजेश अपने पिता की दुकान के लिए राशन का सामान खरीदने बलौदा गया हुआ था, जिसके बाद वह दोबारा वापस नही लौटा। रात तक राजेश के वापस नही लौटने पर परिजन उसे तलाश करने निकले। फिर भी उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच ग्रामीणों ने आज सुबह खेत में एक युवक की लहूलुहान लाश देखी, जो कि पैरा के नीचे दबी हुई थी। लाश का सिर्फ पैर बाहर दिख रहा था।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शव की शिनाख्त की शिनाख्त लापता राजेश देवांगन के रूप में किया गया। जिसकी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस डॉग स्कवायड के साथ ही फारेंसिक टीम की मदद ले रही है, ताकि हत्यारों का सुराग जुटाकर उन्हे गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस की प्राथमिकी विवेचना में मामला गांव का होने के कारण आपसी रंजीश के कारण आसपास के ही किसी व्यक्ति के द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *