Encounter In CG | पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद सामान छोड़ भागे नक्सली
1 min readEncounter between police and Maoists, after retaliation, Naxalites fled leaving their belongings
बीजापुर। थाना मिरतुर क्षेत्र अंतर्गत एंड्रीपाल के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह साढ़े छह बजे मुठभेड़ हुई है। जवाबी कार्रवाई के बाद सामान छोड़ नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए। भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज मोहन कड़ती की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी ने जवाबी कार्रवाई की है। मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री की बरामदगी हुई है।
बता दें कि क्षेत्र में शासन प्रशासन के विरूद्ध विकास विरोधी रैलियों के लिये ग्रामीणों को बरगलाने में मोहन कड़ती की अहम भूमिका है। विगत दिनों बंगोली घाट में घटना के दौरान प्राप्त साक्ष्य में अहम खुलासे हुए हैं। सर्चिंग कार्रवाई जारी है।