January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Elephant Riot In CG | हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, राहगीरों के साथ विधायक की भी रात सड़क पर गुजरी

1 min read
Spread the love

Elephants created a lot of ruckus, along with the passers-by, the MLA’s night also passed on the road

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। इसी क्रम में बीती रात छह-सात हाथियों के दल ने चोटिया-चिरमिरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हाथियों का झुंड घंटों तक सड़क पर ही डटा रहा, जिससे आवागमन बाधित रहा। सड़क के दोनों तरफ राहगीरों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोग घण्टों जाम में फंसे रहे। इसी दौरान क्षेत्र के दौरे पर निकले पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी घण्टों फंसे रहे। 6-7 हाथियों के झुंड को सड़क पर डटे देख जाम में फंसे राहगीर दहशत में आ गए थे। विधायक और उनकी टीम की सूचना परन 112 की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग को भी सूचना दी गई। काफी मश्कत के बाद हाथियों को जंगल को ओर खदेड़ा जा सका। हाथियों का दल सड़क से तो हट गया लेकिन अब आस पास के गांवों के लोग दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की पूरी रात जागते हुए कटी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *