January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Elephant Attack In CG | जंगलों में हाथियों का आतंक जारी, महिला और किसान की कुचल कर हत्या

1 min read
Spread the love

Terror of elephants continues in forests, woman and farmer crushed to death

पत्थलगांव। जशपुर के जंगलों में हाथियों का आतंक जारी है। यहां कंडोरा और गीधाबहार गांव में घुसे दो हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान एक महिला और किसान को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक किसान लीची बगान में रखवाली के लिए सो रहा था। इस दौरान दंतैल हाथी ने किसान की कुचलकर हत्या कर दी। कंडोरा गांव की यह घटना है। इधर गीधाबहार में एक हाथी का महिला से सामना हो गया। महिला कुछ कर पाती इससे पहले हाथी ने महिला को अपने सूड में पकडकर मार डाला।

पत्थलगांव के कुनकुरी वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों के हमले की खबर है। बावजूद वन ​अमला हाथी के उत्पात को रोक नहीं पा रही है। जिसके चलते लगातार लोगों की मौत हो रही है। बीते 15 दिनों में हाथी के कुचलने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद भी वन कर्मचारियों ने हाथी को रोकने किसी तरह का प्रयास नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *