Election Reform Bill Passed Breaking | लोकसभा में चुनाव सुधार बिल पास, विपक्ष ने किया समर्थन
1 min read
डेस्क। मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने संबंधी चुनाव सुधार संबंधी विधेयक केंद्र की मोदी सरकार सोमवार को लोकसभा में पेश किया।
विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा में चुनाव सुधार बिल पास कर दिया गया है। सबसे खास बात यह रही कि इस बिल का टीएमसी ने समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को इस विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दी थी, जिसमें कहा गया था कि मतदाता सूची में दोहराव व फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता कार्ड और सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।