ED की जांच में खुलासा, सुधाकर शेट्टी की दो कंपनियों ने DHFL से लिया था लोन
1 min readप्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुधाकर शेट्टी से जुड़ी दो और पेपर कंपनियों का अपनी जांच में पता लगाया है, जिन्हें सितंबर 2018 में डीएचएफएल से लगभग 4000 करोड़ रुपये का लोन मिला था. दो कंपनियां दर्शन डेवलपर्स और सिगतिया कंस्ट्रक्शंस को डीएचएफएल से 4000 करोड़ के आसपास लोन मिला था. कहा जाता है कि दोनों कंपनियां सुधाकर शेट्टी से जुड़ी थी. शेट्टी की कंपनी सहाना समूह के सीईओ दयाराम केडिया से ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को भी पूछताछ की.