August 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

ED Raid Durg Chhattisgarh | मोक्षित कॉर्पोरेशन पर ईडी का छापा, दुर्ग में हड़कंप

Spread the love

ED Raid Durg Chhattisgarh | ED raids on Mokshit Corporation, commotion in Durg

दुर्ग, 30 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 650 करोड़ रुपये के मेडिकल सप्लाई घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग जिले में स्थित मोक्षित कॉर्पोरेशन के तीन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

ईडी की टीम लगभग एक दर्जन गाड़ियों के साथ दुर्ग पहुंची और कंपनी के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों को घेरते हुए दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान CRPF के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाली और किसी को अंदर-बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

किस मामले से जुड़ी है कार्रवाई?

यह छापेमारी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) से जुड़े मेडिकल सप्लाई घोटाले के सिलसिले में की गई है। बताया जा रहा है कि मोक्षित कॉर्पोरेशन की भूमिका इस घोटाले में सामने आई है, जिसमें भारी वित्तीय गड़बड़ी और फर्जीवाड़े की आशंका है।

इससे पहले भी इसी मामले में

EOW और ACB ने संयुक्त कार्रवाई की थी।

27 जनवरी 2025 को शांतिलाल और शशांक चोपड़ा के घर और दफ्तरों में भी जांच हो चुकी है।

क्या मिला छापे में?

फिलहाल ईडी ने आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं किया है कि कार्रवाई में क्या बरामद हुआ है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत जुटाए गए हैं। छापेमारी के बाद आधिकारिक प्रेस नोट जारी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *