February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

ED Notice To Aishwarya Rai | अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को ED ने सम्मन भेजा, बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ी

Spread the love

 

नई दिल्ली। पनामा पेपर्स मामले में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को ED ने सम्मन भेजा है। पनामा पेपर लीक मामले में ED ने एश्वर्य राय को ये सम्मन जारी किया है, जिसके तहत उन्हें अब दिल्ली तलब किया है।

ED कर रही मामले की जांच –

आपको बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में बच्चन परिवार का नाम भी सामने आया था। तब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में मनी लॉड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था। प्रवर्तन निदेशालय की HIU इस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पनामा पेपर लीक मामला?

साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट लीक हुए थे।।इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे। इस केस में भारत की बात करें तो देश के करीब 500 लोगों के नाम इस लिस्ट में होने का खुलासा हुआ था। इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पनामा पेपर्स की लिस्ट में जिन लोगों का नाम है उन पर टैक्स की हेराफेरी का आरोप है, जिसको लेकर टैक्स अथॉरिटी जांच में जुटी हैं। इस मामले में ऐश्वर्या राय को पहले एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था। बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर डिक्लेयर कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *