ECI Deadline Extension | मतदाता सूची संशोधन के लिए राज्यों को मिला एक्स्ट्रा टाइम

Spread the love

ECI Deadline Extension | States get extra time for voter list revision

रायपुर डेस्क। चुनाव आयोग ने खास मतदाता सूची संशोधन अभियान (SIR) 2026 की डेडलाइन बढ़ाते हुए लोगों को थोड़ी राहत दे दी है। तमिलनाडु और गुजरात में जहाँ पहले फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर थी, अब इसे बढ़ाकर 19 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। मतलब, दोनों राज्यों के लोगों को 5 दिन और मिल गए हैं ताकि वे अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर सकें और आवेदन समय पर जमा कर सकें।

इधर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में भी समय सीमा बढ़ाई गई है। पहले ये तारीख 18 दिसंबर थी, अब नई तारीख 23 दिसंबर 2025 तय की गई है। जबकि उत्तर प्रदेश में SIR की अंतिम तारीख 26 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी गई है।

चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि बढ़ी हुई तारीख का फायदा उठाते हुए अपना काम जल्द से जल्द निपटा लें।

उधर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं का दोबारा सत्यापन करने के लिए आयोग से extra समय माँगा गया था। इसी वजह से यूपी में पूरा शेड्यूल आगे खिसक गया है।

नई तारीखें इस तरह तय हुई हैं –

गणना अवधि : 26 दिसंबर 2025 तक

नामावलियों का प्रकाशन : 31 दिसंबर 2025

दावे–आपत्तियाँ : 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक

नोटिस व निस्तारण प्रक्रिया : 31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : 28 फरवरी 2026

कुल मिलाकर, आयोग का मकसद है कि मतदाता सूची ज्यादा से ज्यादा साफ-सुथरी बने और किसी का नाम छूटे नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *