January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Earthquake In Jaipur | जयपुर में लगे भूकंप के झटके, 3.8 थी तीव्रता, 3 सेकंड तक हुआ अहसास

1 min read
Spread the love

Earthquake tremors in Jaipur, intensity was 3.8, felt for 3 seconds

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। भूकंप के हल्के झटके सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर लगे। इनको सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किया गया। लोगों को करीब 3 सेकेंड तक भूकंप के झटकों का अहसास हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था।

इसी महीने दिल्ली में भी आया था भूकंप –

बता दें कि पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे। झटके इतने तेज थे कि सीलिंग पर लगे पंखे और झूमर भी हिलते दिखाई दिए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। बताया गया था कि भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर था। झटके महसूस होते ही घरों में भगदड़ मच गई थी। लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। भूकंप के झटके दिल्ली और नोएडा तक महसूस किये गए थे। हालांकि दिल्ली-नोएडा में ये झटके बेहद हल्के थे और ज्यादातर लोगों ने इसे महसूस नहीं किया था।

कौन सा भूकंप होता है खतरनाक? –

अभी तक भूकंप की अधिकमत तीव्रता तय नहीं हो पाई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं। 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *