दशहरा अवकाश | 26 अक्टूबर तक हाईकोर्ट रहेगा बंद, नई याचिका दाखिल करने के लिए करना होगा इंतजार
1 min read
बिलासपुर । हाईकोर्ट में आज से दशहरा अवकाश शुरू हो रहा है। इसके चलते 26 अक्टूबर तक हाईकोर्ट बंद रहेगा। कोरोना काल में हाईकोर्ट में इन दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हो रही है। वही अति आवश्यक मामले ही नियमित बेंच में सुने जा रहे हैं।
नवरात्रि व दशहरा पर्व के चलते 21 से 26 अक्टूबर तक हाईकोर्ट में अवकाश घोषित किया गया है। अब 27 अक्टूबर से कोरोना के नियमों के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
अवकाश के दौरान रजिस्ट्री विभाग व महाधिवक्ता कार्यालय भी बंद रहेगा, जिसके चलते नई याचिकाएं दाखिल नहीं की जा सकेंगी।