February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Durg Breaking | गुड्स शेड में कोच में लगी आग, 20 कोचों को समय रहते किया गया अलग

Spread the love

Durg Breaking | Coach caught fire in goods shed, 20 coaches were separated in time

दुर्ग। दुर्ग के गुड्स शेड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां 9 नंबर लाइन पर खड़े एक कोच में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

सूत्रों के मुताबिक, उस लाइन पर करीब 15-20 कोच खड़े थे, जिन्हें तुरंत वहां से अलग कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

इस घटना से रेलवे यार्ड में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *