November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Free Fire के भारत में बैन होने से कंपनी को भारी नुकसान, डूब गए इतने हजार करोड़ रुपये, पढ़िये पूरी खबर

1 min read
Spread the love

Due to the ban of Free Fire in India, the company suffered huge losses, so many thousand crores of rupees were sunk, read the full news

डेस्क। पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Free Fire को भारत में बैन कर दिया गया है। इसके बैन होते ही पैरेंट कंपनी Sea Ltd को जोरदार झटका लगा है। Sea Ltd के डेली मार्केट ड्रॉप वैल्यू 16 बिलियन डॉलर (लगभग 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये) कम हो गई है। इनवेस्टर्स को लग रहा है बैन से कंपनी की परेशानी बढ़ने वाली है।

सिंगापुर-बेस्ड Sea पब्लिक में साल 2017 में गई थी और ये जल्दी ही साउथ ईस्ट एशिया में काफी वैल्युएबल कंपनी बन गई। ये कंपनी गेमिंग के अलावा, ई-कॉमर्स और फाइनेंशियल सर्विस में भी अपना योगदान देती है।

भारत में Free Fire बैन होने की खबर के बाद कंपनी को झटका लगा। भारत ने पहले भी चीनी ऐप्स को बैन किया है लेकिन, अब ये अपनी पॉलिसी बढ़ाकर देश के लिए खतरा पैदा करने वाले ऐप्स को भी बैन कर रहा है।

इसको लेकर Bloomberg ने रिपोर्ट किया है। Sea Ltd के फाउंडर Forrest Li चीनी है लेकिन अब वो सिंगापुर के नागरिक बन गए हैं। चीनी सोशल मीडिया जायंट Tencent Holdings Ltd में इसका शेयर होल्डर काफी ज्यादा है।

Free Fire बैन होने के बाद इनवेस्टर्स को ये भी डर सता रहा है कि भारत Sea के ई-कॉमर्स पोर्टल Shopee को भी बैन कर सकता है। Shopee में दिसंबर में 300 कर्मचारी और 20,000 लोकल सेलर काम कर रहे थे।

Forrest Li ने एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी की स्थिति के बारे में जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने भारत में Free Fire बैन को लेकर कुछ नहीं कहा। Bloomberg के अनुसार Sea ने बताया कि वो सिंगापुर की कंपनी है और वो भारत की डिजिटल इकोनॉमी हिस्सा बनना चाहती है।

कंपनी की ओर से ये भी कहा गया कि वो भारत के यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को प्रोटेक्ट कर रहे हैं और भारतीय कानून के हिसाब से वो चल रहे हैं, वो किसी भी भारतीय यूजर्स का डेटा चीन में स्टोर नहीं करते हैं।

आपको बता दें कि Free Fire गेम भारत में दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बना था। इसकी लोकप्रियता की एक वजह इसका मिंडरेंज स्मार्टफोन पर भी आसानी से चल जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *