लॉक डाउन के चलते Kota में फँसे बच्चों को लाने शाम 6 बजे रायपुर से रवाना होगी 75 बसे,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल
1 min readलॉक डाउन के चलते Kota में फँसे बच्चों को लाने शाम 6 बजे रायपुर से रवाना होगी 75 बसे,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल
कमांडेंट रामकृष्ण साहू के सुपरविजन में जाएगी टीम
डी. एस. पी. लेवल के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी भी जाएंगे साथ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा ।
प्रदेश सरकार ने सभी जिला स्तर में कलेक्टरों को बच्चों की स्थित और संख्या पर काम करने के निर्देश दिए थे । पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 18 हजार विद्यार्थी अपने-अपने घर जा चुके हैं ।
75 बसों में लाये जा रहे बच्चों के पलकों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि उनके बच्चे कोरोना वायरस की इस महामारी में मुख्यमंत्री के प्रयासों से अब घर वापस आ सकेंगे।
इस सब बातों के बीच एक वर्ग काफी बैचेन नज़र आ रहा है वो है मजदूर और आम आदमी का वर्ग।लॉक डाउन के बाद से हज़ारों छत्तीसगढ़ी मज़दूर और सैकड़ो आम लोग छत्तीसगढ़ के बाहर फॅसे हुए है उनको उनके घर नही वापस नही आने दिया जा रहा है क्योंकि कोरोना को लेकर पूरे देश में हाइ अलर्ट है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना मुक्त होने से कुछ ही कदम पीछे है यदि बाहरी राज्य की आवो हवा में रहने वाले छात्र इस राज्य में आते है तो सरकार को काफी सतर्कता रखनी होगी विशेष कर राज्य मे आने वाले छात्रों को कम से कम 14 दिन क्योरोंतीन विशेष निगरानी में रखना होगा।जब तक सभी की रिपोर्ट नेगेटिव नही आ जाये तब तक किसी को घर नही भेजना चाहिए।