January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Dongargarh Pedestrian Attention | नवरात्रि में डोंगरगढ़ जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए नया रूट मैप तैयार, दुर्घटना ना हो इसलिए प्रशासन सजग

1 min read
Spread the love

new route map is ready for the pedestrians going to Dongargarh in Navratri, so the administration is alert so that accidents do not happen.

दुर्ग। 2 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि के दौरान पैदल डोगरगढ़ जाने वाले दर्शनार्थियों के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए जाने वाले मार्ग व्यवस्था को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर-06 में प्रशासन द्वारा बैठक की गई। चैत्र नवरात्रि में डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्री प्रत्येक वर्ष कुम्हारी, चरोदा, भिलाई-3, खुर्सीपार, सुपेला, सेक्टर एरिया, दुर्ग से निकलकर पुलगांव, अंजोरा होते हुए राजनांदगांव की ओर जाते है।

इस रूट का उपयोग करे दर्शनार्थी –

चूंकि इस वर्ष जी.ई रोड पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के कारण सड़क संकरी होने की वजह से पदयात्रा मार्ग में परिवर्तित किया गया है। हर साल दर्शनार्थी पावर हाउस चौक से सुपेला की ओर जाते थे जबकि इस वर्ष खुर्सीपार तिराहा से रेलवे फाटक और मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यु होते हुए सेक्टर 9 चौक से ठगड़ाबांध ओवर ब्रिज से जेल तिराहा से महाराजा चौक होते हुए पुलगांव चौक से शिवनाथ नदी ब्रिज होते हुए अंजोरा बाइपास से जाएंगे।

ये व्यवस्था की गई है –

नवरात्रि के दौरान सुगम और सुरक्षित पदयात्रा के लिए विभिन्न विभागों को व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें नगर निगम भिलाई, दुर्ग, चरोदा नगर पालिका परिषद, कुम्हारी और जनपद पंचायत दुर्ग को ग्राम पंचायत महमरा व अंजोरा में पदयात्री मार्ग में समुचित लाईटिंग, सहायता केन्द्र के लिए टेन्ट ”पदयात्री बांये चले” लिखा हुआ है। सड़को पर लगे फ्लैक्स और अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिये गए हैं।

क्या है व्यवस्था –

इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग दुर्ग संभाग, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग को बांस बल्ली से पदयात्रियों के लिये सुरक्षित लेन बनाई गई है, जिसमें चूना से पोताई किया गया है। रिफ्लेक्टिव टेप और रिबन बंधा होना चाहिए तथा अस्थाई स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। वन विभाग दुर्ग को सुरक्षित लेन बनाने के लिए लगने वाले बांस बल्ली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

ये भी निर्देश दिया गया –

विद्युत विभाग को भी 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पदयात्री मार्ग पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया है। चूंकि इस वर्ष पदयात्री खुर्सीपार तिराहा से रेलवे फाटक होते हुए सेन्ट्रल एवेन्यु मार्ग से जेल तिराहा की ओर जाएंगे इसपर भिलाई इस्पात संयंत्र को मार्ग मे समुचित लाईटिंग और सहायता केन्द्र के लिए टेंट लगाने का निर्देश दिया गया है।

कई दर्शनार्थी हो चुके हैं सड़क हादसे के शिकार –

बता दें कि पिछले कई साल लोग डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए चैत्र नवरात्रि के समय हजारो की संख्या में दर्शनार्थी सड़को के माध्यम से पैदल जाते हैं। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की बात की जाए तो पिछले कुछ सालों में बाईपास रोड में कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमे दर्जन भर से ज्यादा दर्शनार्थियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन को सड़क दुर्घनाओं को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था करने की आवश्यकता है।

हजारो दर्शनार्थी जाते हैं पैदल –

बता दें कि हर साल चैत्र नवरात्रि में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने के लिए हजारो की संख्या में लोग पैदल जाते हैं। दूर-दूर के गांव के लोग पैदल ही डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी के दर्शन करने के लिए निकल पड़ते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग रात में ही पैदल सफर करते हैं। इसलिए लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा की वे सड़क पर ना चले और दुर्घटनाओं से बचते हुए सुरक्षित तरीके से डोंगरगढ़ पहुंचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *