Doctor Couple Murder Mistry Solved | सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान, डॉ दंपती की हत्या का खुलासा, VIDEO
1 min read
भरतपुर । राजस्थान के भरतपुर में डॉक्टर दंपती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया है कि दंपती की हत्या बदले की भावना से की गई। डॉ दंपती पर हत्या का मामला चल रहा था। दोनों इस मामले में जेल भी जा चुके थे, पिछले साल जमानत पर बाहर आए थे। 2019 में हुई घटना की पीड़िता के भाई ने गोली मारकर डॉक्टर दंपती की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता को बीच सड़क पर पांच गोलियां मारी गईं और शुक्रवार दोपहर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि दोनों हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जिसमें एक दीपा गुर्जर का भाई अनुज गुर्जर है उसके साथ धौलपुर का एक दोस्त महेश भी वारदात में शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपनी बहन और भांजे के खोने से परेशान चल रहा था और 28 मई को उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
यह है कांग्रेस का राजस्थान..
कल एक महिला सांसद पर हथियारबंद गुंडे हमला करते हैं और आज डॉक्टर दंपत्ति को सरेआम गोलियों से भून दिया जाता हैये नरक राजस्थान के भाग्य में नही है, यह कांग्रेस का कुशासन है जो श्राप बनकर राजस्थान को निगल रहा है@DrSatishPoonia @KumariDiya @MPDrBDShyal pic.twitter.com/TrwWuCnLGR
— Abhishek Singh (@Abhishek_Beawar) May 28, 2021
पत्नी को पति पर था महिला से अवैध संबंध बनाने का शक –
दरअसल, डॉक्टर सुदीप गुप्ता का चिकसाना थाना इलाके में सूर्या सिटी कॉलोनी में एक फ्लैट है। डॉक्टर सुदीप गुप्ता उसमें एक महिला दीपा गुर्जर और उसके बच्चे को पनाह दे रखी थी, लेकिन डॉ. सुदीप गुप्ता की पत्नी डॉक्टर सीमा गुप्ता को उस महिला और अपने पति के बीच नाजायज संबंध होने का शक था। इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच में विवाद भी हुआ था। इतना ही नहीं सीमा गुप्ता ने महिला और उसके बच्चे को खत्म कर दिया।
जमानत पर थे डॉक्टर दंपती –
पति के साथ अवैध संबंध के शक में डॉक्टर सीमा गुप्ता ने अपनी मां के साथ मिलकर 11 अगस्त 2019 को सूर्य सिटी कॉलोनी के उस मकान में रहने वाली महिला दीपा गुर्जर के साथ मारपीट की और फिर उसके ऊपर स्प्रिट डालकर आग लगा दी और बाहर से गेट बंद कर वहां से निकल गई। मकान में रह रही महिला और उसके 6 वर्षीय पुत्र की जलकर मौत हो गई । इस मामले में डॉक्टर सुदीप गुप्ता, सीमा गुप्ता और उसकी मां जेल में सजा काट रहे थे, लेकिन पिछले साल तीनों जमानत पर बाहर आए थे। जेल से बाहर आने के बाद डॉक्टर दंपति अपना निजी अस्पताल चला रहे थे।