District CEO Posting In CG | जनपद CEO के पोस्टिंग आर्डर जारी, 15 अभ्यर्थियों को जनपदों में नियुक्ति, पढ़ें आदेश ..

District CEO’s posting order issued, 15 candidates appointed in districts, read order ..
रायपुर। जनपद CEO के पोस्टिंग आर्डर जारी कर दिये गए हैं। बता दे कि PSC से चयनित सभी अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दे दी गयी है। पीएससी 2019 में चयनित 15 अभ्यर्थियों को अलग-अलग जनपदों में नियुक्ति दी गई है। सभी की पोस्टिंग 03 साल के परीविक्षा अवधि के तौर पर की गई है।