January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Discussion of ‘fag singing’ | प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान होली पर मुख्यमंत्री के ‘फाग गायन‘ की चर्चा की

1 min read
Spread the love

Discussion of ‘fag singing’ | PM discusses Chief Minister’s ‘Faag Gayan’ on Holi during the meeting

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सीएम हाउस भिलाई में आयोजित होली महोत्सव का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने होली पर फाग गाते हुए आपको देखा। आप साथियों के साथ होली का त्यौहार मना रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के दौरान होली की बधाई भी दी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने होली पर अपने भिलाई निवास में साथियों के साथ रंग-गुलाल खेला और ढोल नगाड़ों के साथ फाग गीत भी खूब गाये थे। इस आयोजन का वीडियो प्रधानमंत्री जी ने भी देखा और इसका जिक्र मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *