January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Diet Plan For Corona Patients | कोरोना से रिकवरी और संक्रमण को दूर करने यह डाइट महत्वपूर्ण, कोविड व ओमिक्रोन से दें ध्यान

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली। नए साल पर एक बार फिर कोरोना वायरस के कहर से लोग परेशान है। कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आते ही संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। देश में रोजाना एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

हालांकि ओमिक्रोन से संक्रमित ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण ही नजर आ रहे हैं यही वजह है कि लोग इसे काफी हल्के में ले रहे हैं। कोरोना के तेजी से फैलने की बड़ी वजह भी यही है। ठंड में कई लोग इसे सिर्फ सर्दी-खांसी समझकर नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को लगातार आगाह कर रहे हैं व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कह रहे हैं। यदि आप कोरोना से संक्रमित हैं, तो आपको खान-पान का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपकी डाइट किसी भी संक्रमण से निपटने में मदद करती है। कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी है। इसके लिए आपको जिंक, विटामिन सी और प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। ठंड में पानी कम पीते हैं जिससे परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

आइये जानते हैं कोरोना से रिकवरी के दौरान कैसा होना चाहिए आपका डाइट प्लान ? 

इन खाद्य पदार्थों से मिलेगा जिंक –

जिंक की कमी को पूरा करने के लिए आप खाने में कद्दू के बीज, काजू, छोले और मछली शामिल कर सकते हैं। इनके सेवन से जिंक की कमी को पूरा किया जा सकता है। जिंक में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो वायरस को बढ़ने या गंभीर होने से रोकता है। इसके सेवन से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

इन खाद्य पदार्थों से मिलेगा विटामिन सी –

हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी है। विटामिन सी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है और इम्यून पावर को बढ़ाता है। आप खाने में खट्टे फल, हरी सब्जियां, कीवी, स्ट्रॉबेरी, पपीता अमरूद, ब्रोकोली जैसी चीजें खा सकते हैं।

इन खाद्य पदार्थों से मिलेगा विटामिन डी –

विटामिन डी न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी जरूरी है। कोरोना के ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में भी विटामिन डी को शामिल किया गया है। विटामिन डी कोरोना से रिकवरी में मदद करता है। इसके लिए आप खाने में मशरूम, अंडे की जर्दी, दही और दूध जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही रोजाना आधा घंटा धूप में जरूर बैठें।

इन खाद्य पदार्थों से मिलेगा प्रोटीन –

मसल्स बनाने और डैमेज सेल्स को रिपेयर करने के लिए प्रोटीन भी जरूरी है। प्रोटीन से इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है और रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। कोरोना में डैमेज सेल्स को ठीक करके के लिए प्रोटीन का सेवन करने की सलाह दी जाती है। आप प्रोटीन के लिए बीज और नट्स, दाल, डेयरी उत्पाद, चिकन, अंडा और मछली खा सकते हैं।

प्राकृतिक एंटीवायरल खाद्य पदार्थ –

आपको कुछ प्राकृतिक चीजों का भी सेवन करते रहना चाहिए. कई ऐसी आयुर्वेदिक औषधि हैं, जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं। तुलसी, अदरक, काली मिर्च, लौंग और लहसुन जैसी चीजों के सेवन से आपका शरीर मजबूत बनता है। इनमें भरपूर एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं। आप चाहें तो रोजाना सर्दियों में काढ़ा भी पी सकते हैं।

इन तरल पदार्थों का करें सेवन –

कोरोना से रिकवरी के दौरान मरीज को तरल पदार्थों का सेवन भरपूर करना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति के शरीर में ऊर्जा और एनर्जी कम हो जाती है। तरल पदार्थों से शरीर को भरपूर मिनरल्स और विटामिन्स मिलते हैं। गरम पानी पीने से शरीर विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। आप गुनगुना करके नारियल पानी, आंवला का जूस, ताजा फल और सब्जियों का जूस, छाछ और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की thenewswave.com न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *