January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Murder Breaking | नींद में पति को दी मौत, टंगिया से किया वार, फिर तीन बच्चों संग कुएं में लगा दी छलांग, जानियें मामला ..

1 min read
Spread the love

 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही | महिला ने सो रहें पति पर टंगिया से वार कर हत्या कर दी| हत्या के बाद अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी| जैसे-तैसे लोगों ने बच्चों के साथ माँ को बाहर निकाला|

दरअसल, यह दिल-दहला देने वाली घटना बंडा थाना क्षेत्र की है, जहाँ घर पर सो रहें पति पर पत्नी से टंगिया से वार कर हत्या कर दी| घटना के बाद महिला ने 3 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दिया| चीख-पुकार की आवाज सुन आस-पास के लोग पहुंचे और बच्चों और महिला को रेस्क्यू किया| महिला व बच्चों को इलाज के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लाया गया| महिला की हालत अभी ठीक है, आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ चालू की| आरोपी महिला दिमागी रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है| तीनों बच्चें खतरे से बाहर है|

जानियें क्या हुआ था –

पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के आमा डबरा पारा इलाके का है, जहां अनुरूप सिंह पैकरा अपने परिवार के साथ रहता था| रोज की तरह खाना खाकर परिवार सो रहा था| मृतक की पत्नी कुछ समय से दिमागी रूप से अस्वस्थ चल रही थी| सुबह सोते वक्त आरोपी विद्या ने पति पर टंगिया से हमला कर दिया| वही, तीनों बच्चों को लेकर गाँव से निकल गई और बच्चों को गांव के कुएं में फेंक कर खुद भी कूद गई| आस-पास के लोगों को जैसे ही बच्चों की आवाज आई उन्होंने बिना देर कियें सभी को सुरक्षित बाहर निकाला| बच्चें अभी खतरें से बाहर है और महिला को हिरासत में लेकर पुलिस-पूछताछ कर रही है| मामले में पेण्ड्रा पुलिस ने विद्या पैकरा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पंचनामा कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *