November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

धमतरी : टीआई प्रणाली वैद्य ने संभाला कुरूद का प्रभार, अपराधियों की खैर नही अब …

1 min read
Spread the love

TI system Vaidya took charge of Kurud, now criminals are not well…

दीपक साहू की रिपोर्ट –

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने थाना प्रभारियों में फेरबदल कर निरीक्षक प्रणाली वैद्य को थाना प्रभारी मगरलोड से थाना प्रभारी कुरूद बनाया है। आदेश जारी होने के बाद प्रणाली वैद्य ने कुरुद थाना प्रभारी की कमान संभाल लिया है। टीआई वैद्य पहले भी 2018-19 में कुरुद थाना में पदस्थ थें इसलिए कुरुद की आबोहवा से काफी वाकिफ हैं।

बता दें कि टीआई उमेन्द्र टंडन के तबादला के बाद नए थाना प्रभारी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आदेश सूची जारी होने के साथ यह स्पष्ट हो गया। प्रणाली वैद्य एक अनुभवी थाना प्रभारी हैं, जो कुरुद के राजनैतिक, सांस्कृतिक वातावरण से परिचित हैं। श्री वैद्य ने चर्चा करते हुए कहा कि अपराधों के ग्राफ में कमी लाने विशेष पहल की जाएगी।

नगर एवं क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री, नशीली दवाएं, गांजा पर रोक लगाने टीम गठित कर कारगर कार्रवाई करने रणनीति बनाई जाएगी। एक सवाल के जवाब में कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने पेट्रोलिंग पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही लोगों का सहयोग बेहतर कानून व्यवस्था बनाने में मददगार होता हैं। शहर में बढ़ रहें अपराध को रोकने के सवाल पर कहा कि रात में ज्यादातर अपराधी अपराध को अंजाम देते हैं। इसलिए गश्त बढ़ायी जाएगी साथ ही रात 10 बजे के बाद हॉटल, ढाबों और पान ठेलों को बंद करने अभियान चलाया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा सेवन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लोगो को अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कम्युनिटी पुलिसिंग और मोबाईल थाना कार्यक्रम पर जोर दिया जा रहा है, जिससे जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित हो सकें। साथ ही मोबाईल थाना कार्यक्रम के तहत दुरुस्थ अंचल ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस जाकर उनकी समस्या का समाधान करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *