January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Dhamtari | रात में खट्टी खदान से अवैध रेत खनन और निकासी करते चैन माउंटेन मशीन सहित 18 हाइवा जब्त, ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन ने की कार्यवाही…..

1 min read
Spread the love

sand mining and extraction from sour mine, the administration took action after the protest of the villagers.

दीपक साहू की रिपोर्ट –

धमतरी। शासकीय प्रतिबंध एवं विरोध के बावजूद महानदी में रेत का अवैध उत्खनन एवं निकासी करने से रेत माफिया बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे नदी किनारे बसे गांव के लोगो में आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते रात में ग्रामीणों ने गिट्टी खदान से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे वाहनों को रोक कर जमकर विरोध जताया और इसकी शिकायत प्रशासन से की। जिससे खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंच चैन माउंटेंट मशीन सहित 18 हाइवा वाहनों को जप्त किया।

ज्ञात हो कि वर्षा काल के चलते शासन प्रशासन ने नदी, नालो में किसी भी तरह से उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।लेकिन इसका असर धमतरी जिला के कुरूद, मगरलोड ब्लॉक में नही दिख रहा है, जिससे जिले के जीवन दायनी कही जानी वाली महानदी का सीना इन दिनों रेत माफिया छलनी करने में लगे है। रोजाना रेत का अवैध तरीके से खनन कर तेल निकाल रहे हैं। नदी में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।

इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। कई जगह नदियों में रेत की खदान इतने ज्यादा बढ़ गए है कि वहां जनजीवन पर भी इसका असर दिखने लगा है।जिसे लेकर नदी किनारे बसे गांवों के लोगों ने कई बार विरोध जताया है। बावजूद रेत माफिया सफेदपोशो के संरक्षण में लगातार रेत से तेल निकालने में लगे हैं।बीते दिनों नारी के सैंकड़ो ग्रामीणों ने कुरूद थाना का घेराव कर रेत माफिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्का मचाया था, जिस रेत खनन पर रोक लगा रेत माफिया के विरुद्ध मामूली धाराओं के तहत कार्यवाही की गई थी। अब रेत माफिया खट्टी में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक खट्टी खदान में गुरुवार की रात चैन माउंटेंट मशीन से रेत निकाल उसकी निकासी की जा रही थी, जिसे ग्रामीणों ने नदी में जाकर विरोध जता इसकी शिकायत पुलिस,खनिज और राजस्व विभाग को दी, जिस पर रात को ही मगरलोड तहसीलदार विवेक गोहिया, चौकी करेली बड़ी प्रभारी दीपा केंवट, एवं खनिज विभाग के अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने जमकर हल्का बोला। अंततः अधिकारियों ने मौके से एक चैन माउंटेंट मशीन तथा 18 हाइवा वाहनों को जप्त किया। यह कार्यवाही शुक्रवार तक चला।आगे की कार्यवाही खनिज विभाग कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि रेत के इस अवैध कारोबार में जिले के अलावा आस-पास के जिले के दबंगों, नेताओं और बाहरी राज्य के लोगों का खेल चल रहा है, जो दिन और रात रेत का अवैध कारोबार चला रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर रेत खनन का विरोध भी किया जाता है तो उन्हें दबंग और नेताओं द्वारा न केवल धौंस देकर डराया जाता है बल्कि बंदूक का डर और नेतागिरी का पावर दिखाया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शासन प्रशासन से मदद मांग भी ले तो उन्हें किसी का सहारा नहीं मिलता। इससे ग्रामीण भी काफी डरे हुए महसूस कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *