January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Dhamtari Breaking | अंतिम संस्कार से पहले श्मशान से शव उठा लाई पुलिस, आखिर क्या हुआ ऐसा …

1 min read
Spread the love

 

Before the last rites, the police brought the dead body from the crematorium, what happened after all?

दीपक साहू की रिपोर्ट

धमतरी। जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम झुरानवागांव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया था, जिसका अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हो गई थी।

वही कुरूद पुलिस को सुचना मिलने पर तत्काल शमशान घाट पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि 13-14 जून की मध्य रात मृतक सत्तू राम देवदास घर में अकेला था। उसकी पत्नी और एक बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के यंहा गए थे, जबकि उसकी दूसरी बेटी गांव में अपने परिवार के यंहा सोने गया था। वही जब सुबह घर आया तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले गए।

जब शमशान घाट में मृतक के पहने हुए कपडो को निकाला गया तो शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले। ऐसे में ग्रामीणो को मौत संदिग्ध लगा और तत्काल इसकी सुचना कुरूद पुलिस को दी। वही मौके में पहुंची पुलिस ने जांच पडताल के बाद घर को सील कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *