DGP conference in Raipur | PM मोदी बोले – “पुलिस व्यवस्था को विकसित भारत की गति के अनुरूप बदलना होगा”

Spread the love

DGP conference in Raipur | PM Modi said – “The police system will have to change according to the pace of developed India.”

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आईआईएम रायपुर में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। तीन दिवसीय सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ रखा गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पुलिस व्यवस्था के भविष्य, तकनीकी नवाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कई अहम दिशानिर्देश दिए।

पुलिस की छवि सुधारने और युवाओं से जुड़ने पर जोर

PM मोदी ने कहा कि युवाओं के बीच पुलिस की छवि बदलने की जरूरत है। इसके लिए दक्षता, संवेदनशीलता और जवाबदेही को मजबूती देना आवश्यक है। उन्होंने शहरी पुलिसिंग, पर्यटक पुलिस और नए क्रिमिनल कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया।

तकनीक, एआई और नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड को केंद्र में रखने की सलाह

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को टेक आधारित बनाना होगा। इसके लिए नेटग्रिड को एआई से एकीकृत करने, कार्रवाई योग्य इंटेलिजेंस बढ़ाने, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में फोरेंसिक केस स्टडी को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक आधारित जांच भविष्य का मुख्य आधार होगी।

द्वीप और तटीय सुरक्षा के लिए नवाचार आवश्यक

PM मोदी ने प्रतिबंधित संगठनों की निगरानी, वामपंथी उग्रवाद मुक्त क्षेत्रों के विकास और तटीय सुरक्षा के लिए नए मॉडल अपनाने पर बल दिया। उन्होंने नशीली दवाओं से निपटने के लिए “समग्र सरकारी दृष्टिकोण” की रणनीति सुझाई, जिसमें प्रवर्तन, पुनर्वास और सामुदायिक हस्तक्षेप एक साथ हों।

विजन 2047: पुलिस व्यवस्था का रोडमैप

सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई –

पुलिस व्यवस्था का दीर्घकालिक रोडमैप

आतंकवाद और कट्टरपंथ विरोधी रणनीतियाँ

महिला सुरक्षा में तकनीक का उपयोग

विदेशी भगोड़ों को वापस लाने की रणनीति

फोरेंसिक क्षमताओं में सुधार

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी बढ़ाने की अपील

PM मोदी ने चेताया कि चक्रवात, बाढ़, दित्वा जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्रोएक्टिव प्लानिंग, तत्काल समन्वय, तेज़ प्रतिक्रिया जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन में सरकार की सभी एजेंसियों को “एक टीम” की तरह काम करना होगा।

राष्ट्रपति पुलिस पदक और शहरी पुलिसिंग अवॉर्ड प्रदान

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने खुफिया ब्यूरो अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 शहरों को पहली बार शुरू किए गए शहरी पुलिस व्यवस्था पुरस्कार से सम्मानित किया।

उच्च स्तरीय भागीदारी

सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, केंद्रीय गृह सचिव सहित सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के DGP-IGP शामिल हुए। देशभर से 700 से अधिक अधिकारी वर्चुअली जुड़े।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *