Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी और अमित शाह के लिए वीवीआईपी इंतजाम

Spread the love

DG-IG conference in Chhattisgarh, VVIP arrangements for PM Modi and Amit Shah

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर से छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। दोनों 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली 60वीं अखिल भारतीय डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहरेंगे, जबकि गृह मंत्री शाह वित्त मंत्री आवास एम-11 में रहेंगे। दोनों बंगले वीवीआईपी मानकों के अनुसार तैयार किए गए हैं और तीन दिन के लिए भोजन के लिए बड़े होटल के शेफ से अनुबंध किया गया है।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी छत्तीसगढ़ आएंगे। नवीन सर्किट हाउस में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है, जिसमें 6 सुइट रूम बनाए गए हैं। साथ ही डिप्टी एनएसए, आईबी चीफ, केंद्रीय गृह सचिव और अन्य अधिकारियों के लिए भी वीआईपी सुविधा सुनिश्चित की गई है।

एम-11 बंगले में गृह मंत्री के लिए सभी कमरे सुसज्जित किए गए हैं। कॉन्फ्रेंस हॉल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा के साथ अधिकारियों के लिए अलग ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। वीवीआईपी मुलाकातों और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *