DEATH BREAKING | प्रदेश में CORONA संक्रमित CONGRESS नेता की मौत, पार्टी में शोक की लहर, राजधानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस…!

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता माने जाने वाले पूर्व मंत्री नसीब पठान का कोरोना से निधन हो गया है। पूर्व एमएलसी नसीब पठान कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। अभी उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। मेदांता दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली है।
बता दे कि पूर्व विधायक नसीब पठान के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस ने शोक प्रकट किया है। नसीब पठान कोरोना संक्रमित थे। उनका इलाज गुरुग्राम स्थित मेदान्ता अस्पताल में चल रहा था। वहां रविवार सुबह उनका निधन हो गया।
ये रहा नसीब पठान जी का मुझको भेजा विडियो। जाते जाते भी @ABPNews कि सराहना कर गए https://t.co/j0XznQFYdq pic.twitter.com/vSbKEhcl6Y
— Ashish K Singh (ABP News) (@AshishSinghLIVE) October 4, 2020