DEATH BIG BREAKING | कोरोना संक्रमित DSP की मौत, RAIPUR में थे पदस्थ, AIIMS प्रबंधन ने की पुष्टि, पुलिस विभाग में…!

रायपुर । कोरोना संक्रमित डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान की मौत हो गई है। इस खबर की पुष्टि एम्स प्रबंधन ने की है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान को कोरोना संक्रमित पुष्टि होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
विदित हो कि लक्ष्मण राम वर्तमान में रायपुर में पदस्थ थे और वे राजनांदगांव जिले के निवासी थे। खबर के बाद पुलिस विभाग व परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।