नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित कर्नाटक के बीदर जिले में बसवकल्याण निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बी नारायण राव का दोपहर करीब 3.55 बजे निधन हो गया। उन्हें 1 सितंबर को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नारायण राव को कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। अस्पताल के निदेशक डॉ मनीष राय के मुताबिक गुरुवार को उनकी स्थिति काफी नाजुक हो गई थी, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।