Cyber Crime Alert In Chhattisgarh | आनलाइन ठगी का नया तरीका, मोबाइल पर भेजा जा रहा कोड, खाना आर्डर करने के नाम पर भी …
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों ने आनलाइन ठगी का नया तरीका ढूंढ निकाला है। एक तरफ साइबर पुलिस लोगों को सतर्क कर रही वहीं दूसरी ओर ठग नए-नए जाल बिछा रहे। ठग अब मोबाइल नेटवर्क फास्ट करने का झांसा दे रहे हैं। नेटवर्क फास्ट करने के लिए शॉर्ट कोड भेजते हैं। और उसमें काल करने के लिए कहते हैं। जैसे ही कोई शार्ट कोड पर काल करता है, वैसे ही उसके मोबाइल का एक्सेस ठगों को मिल जाता है। इसके बाद ठग वाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर को अपनी मर्जी से चलाने लगते हैं। उसमें जुड़े लोगों को मैसेज भेजकर अर्जेंट बताकर पैसे की मांग करते हैं।
खाना आर्डर करने के नाम पर ठगी –
इसके अलावा ठगों ने एक और नया पैंतरा शुरू कर दिया है। किसी भी बड़े रेस्टोरेंट या होटल में खाने की 30 से 50 थाली का आर्डर करते हैं। इसके बाद कुछ जरूरी काम की बात कहकर आर्डर कैंसिल कर करते हैं। लेकिन उसके बदले में होटल संचालक को झांसे में लेते हैं और बोलते हैं आपको नुकसान न हो कुछ पैसे भेज देते हैं। इसके बाद वह एक कोड या लिंक भेजते हैं और उसे ओपन करने के लिए कहते हैं। पैसे ही लिंक ओपन किया जाता है ठग आसानी से खाते से पैसे उड़ा देते हैं।
यदि डायल किया जाए तो क्या होगा –
– डायल करने वाले व्यक्ति का पूरा काल ठगों के पास जाएगा।
– वाट्सएप हैक हो जाएगा और आपके परिचितों से पैसे की मांग की जाएगी।
ठगी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
– *or# लगाकर बिना जानकारी के या किसी अज्ञात व्यक्ति के बोलने पर कोई नंबर डायल न करे
– अपने वाट्एसएप पर Two Step verification code डालकर रखे
– तत्काल अपना सिम रि-इशू करवाए।