January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cyber Attack | राज्यपाल अनुसूईया उइके के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लगातार साइबर हमला, इस भाषा का प्रयोग

1 min read
Spread the love

Continuous cyber attack on official Twitter handle of Governor Anusuiya Uikey, use of this language

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसूईया उइके के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लगातार साइबर हमला हो रहा है। हैकरों ने दो-ढाई घंटे के भीतर दो बार उनका आधिकारिक हैंडल हैक कर लिया। राजभवन के अधिकारियों का कहना है, तकनीकी टीम अभी काम पर लगी हुई है। जल्दी ही इसे सुरक्षित कर लिया जाएगा। राजभवन इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की भी तैयारी कर रहा है।

गुरुवार को ट्वीटर पर अमेरिकी-कनाडाई कारोबारी एलन मस्क ने एक पोस्ट डाली। उसमें उन्होंने लिखा, क्रिप्टोकरेंसी कई स्तरों पर एक अच्छा विचार है और हमें विश्वास है कि इसका भविष्य आशाजनक है। em4crypt.com का लिंक डालते हुए उस पोस्ट में कहा गया था आओ सब मिलकर इसका समर्थन करें। इस पोस्ट को टैग करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के आधिकारिक हैंडल से एक जवाब पोस्ट हुआ। लिखा था, यह एक बड़ा समाचार है। उसके बाद अगले आधे घंटे तक 15 और बार यही वाक्य घुमा-फिरा कर लिखा गया। बाद में लिखा गया कि यह एक बड़ा दिन है! इसको लेकर राजभवन के अधिकारियों से बात की गई तो उन्हें भी जानकारी नहीं थी। बाद में जांच के बाद हैकिंग की पुष्टि हुई। उसके बाद सोशल मीडिया प्रबंधन की तकनीकी टीम ने एकाउंट को रिकवर किया और पासवर्ड बदल दिया। संदिग्ध हैकर की ओर से किए गए सभी संदेशों को भी मिटा दिया गया। इसके एक घंटे बाद हैंडल को दोबारा हैक कर लिया गया।

हैकर ने दी चुनौती, लिखा- यह तो आसान लगता है –

दूसरी बार हैकर ने राजभवन के सोशल मीडिया प्रबंधकों को चुनौती दी है। एलन मस्क के उसी पोस्ट को टैग कर लिखा गया, अंत में मई को। उसके बाद 9 बार लिखा कि यह तो आसान लगता है।

थाने में शिकायत की तैयारी –

राजभवन की जनसंपर्क अधिकारी हर्षा पुराणिक ने बताया, ट्वीटर हैंडल को सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है। यह गंभीर मामला है। इसके खिलाफ कानूनी कदम भी उठाया जा रहा है। जल्दी ही इसकी अधिकृत शिकायत थाने में दर्ज कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *