November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CWG 2022 | लवप्रीत ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता, देश के लिए रचा इतिहास

1 min read
Spread the love

Lovepreet won bronze medal in weightlifting, created history for the country

इंटरनेशनल डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल मिला है। वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने बुधवार को 109 KG। कैटेगरी में कमाल किया और देश के नाम ब्रॉन्ज मेडल किया. अभी तक यह भारत का 14वां मेडल है, जबकि यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल है। लवप्रीत सिंह ने इस गेम में कुल 355 (163+192) किग्रा। वजन उठाया जो नेशनल रिकॉर्ड है. लवप्रीत सिंह ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है।

लवप्रीत सिंह ने ऐसे रचा इतिहास –

लवप्रीत सिंह ने स्नैच राउंड में बेहतरीन खेल दिखाया और तीनों ही प्रयास में वह सफल साबित हुए. उन्होंने स्नैच राउंड में क्रमश: 157 Kg, 161 Kg और 163 Kg वजन उठाया। लवप्रीत ने इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में भी अपने तीनों प्रयास सफल किए और क्रमश: 185 Kg, 189 Kg, 192 Kg वजन उठाया। इस तरह लवप्रीत ने कुल 355 KG. (163 + 192) वजन उठाया है।

लवप्रीत सिंह ने जब क्लीन एंड जर्क का आखिरी राउंड पूरा किया, तबतक वह टॉप पर थे, लेकिन बाद में अन्य प्लेयर्स ने उन्हें पछाड़ दिया। एक वक्त पर टॉप पर चल रहे लवप्रीत गेम का अंत होने पर तीसरे नंबर पर आए और उनके नाम ब्रॉन्ज़ मेडल आया। इस मुकाबले में कैमरून के खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता, उन्होंने 361 KG. वजन उठाया। जबकि सैमुआ के खिलाड़ी ने 358 KG. वजन उठाकर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *