CWC Meeting | चुनावों की रणनीति को लेकर मंथन, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी
1 min readBrainstorming on election strategy, Congress Working Committee meeting under the chairmanship of Sonia Gandhi continues
नेशनल डेस्क। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक पार्टी दफ्तर में बैठक जारी है। इस बैठक में राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, “इस बैठक में संगठन के चुनाव से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर भी मंथन हो सकता है।
बताते चलें कि राहुल गांधी ने तेलंगाना में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट रहने का शनिवार को स्पष्ट संदेश दिया और कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का टिकट सिर्फ उन्हीं को दिया जाएगा, जो क्षेत्र में काम करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि कि जनता से राय लेने के बाद ही टिकट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा,‘‘हम हर किसी की बात सुनना चाहते हैं, लेकिन मीडिया के माध्यम से नहीं। हम आपकी शिकायतों को पार्टी के अंदर बने तंत्र के तहत सुनेंगे और अगर कोई बिना सोचे-समझे बोलता है और पार्टी को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे माफ नहीं किया जाएगा।‘‘ उन्होंने शुक्रवार शाम को किसानों की एक सफल बैठक के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि उन सभी के सामूहिक प्रयास और ऊर्जा के कारण ही यह सफलता मिली है।