केशकाल | सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर दादरगढ़ में सीआरपीएफ ने निकाली सायकल रैली
1 min read- नीरज उपाध्याय :: 9111114383
केशकाल:- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि 31 अक्टूबर का दिन पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी तारतम्य में सीआरपीएफ 188 बटालियन के कमांडेंट भवेश चौधरी के निर्देशन पर दादरगढ़ स्थित सीआरपीएफ जी/188 बटालियन के सहायक कमांडेंट राकेश रोशन के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों और दादरगढ़ व चिपरैल गाँव के युवाओं ने भी दादरगढ़ कैम्प से केशकाल तक साईकिल रैली आयोजित निकाली।
इस बारे में जानकारी देते हुए जी/188 बटालियन के सहायक कमांडेंट राकेश रौशन ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा आम जनता के साथ सामंजस्य एवं भाईचारा स्थापित करने के उद्देश्य से समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन में एकता एवं भाईचारा की भावना को विकसित करना है तथा यह हर्ष की बात है कि हम सब इसमें सफल हो रहे हैं। इस दौरान स्थानीय युवा सन्त वट्टी एवं जी/188 बटालियन के सभी अधिकारी व जवान मौजूद रहें।