केशकाल | सीआरपीएफ के जवानों व स्कूली बच्चों ने नगर में निकाली एकता रैली
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन कोंडागांव जिला समेत समूचे प्रदेश में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में 188 बटालियन के कमांडेंट भावेश चौधरी के निर्देशानुसार केशकाल स्थित सीआरपीएफ बी/188 बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने केशकाल पुलिस व शासकीय कन्या शाला के छात्र- छात्राओं व स्थानीय पुलिस के साथ पंचवटी से सायकल रैली निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए नगरवासियों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया। साथ ही पंचवटी कैम्प में सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रखी गई थी।
इस दौरान स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कम्पनी कमांडर निरीक्षक जी.डी नारायण सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन मे राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का भाव जगाना है। भारत देश की स्वाधीनता को अक्षुण्ण रखना ही हमारा ध्येय है और यही हमारा संकल्प हैं। इस एकता रैली में हमने नगरवासियों को यही संदेश देकर जागरूक करने का प्रयास किया है। उक्त कायर्क्रम में सीआरपीएफ के उप निरीक्षक. बी. राजन्ना, हरफूल सिंह, स.उ.नि. रत्नकर मुदुली, करण मुछाहारी, अब्दुल सुभान समेत शासकीय कन्या शाला के शिक्षकगण, पुलिसकर्मी व सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।