January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Crime In Raipur | राजधानी में दौड़ा-दौड़ा कर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, अपराधियों के हौसले बुलंद

1 min read
Spread the love

Running and running in the capital, the youth was attacked with a knife, the criminals raised their spirits

रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार रात सरेराह एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। यहां करीब आधे घंटे तक युवक को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटने के बाद चाकू से 4-4 बार आरोपी शख्स ने हमला कर दिया। इस घटना को देख कुछ लोगों ने हमलावर को पुलिस बुलाने की धमकी दी, तो भी वह नही डरा और उल्टे लोगों को चाकू दिखाकर धमकाने लगा।

पूरा घटनाक्रम आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां डंगनिया में रहने वाले सुनील का उसके पड़ोसी टिल्लू के साथ पुराना विवाद चला आ रहा था। रायपुर के अश्वनी नगर ईलाके में मंगलवार की रात पुरानी रंजीश को लेकर टिल्लू ने सुनील को जान से मारने की कोशिश की गई। यहां आरोपी टिल्लू ने बेखौफ होकर बीच सड़क पर सुनील को दौड़ा दौड़ाकर उस पर चाकू से कई बार हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

घटना को देखने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के आने की बात कहकर आरोपी को डराने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी टिल्लू मौके से न भागकर उल्टे लोगो को धमकाने लगा। करीब आधे घंटे तक चले इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वही गंभीर रूप से घायल सुनील को मेकाहारा हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपराध दर्ज फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *