November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Crime In CG | मोबाइल टावर लगाने के नाम पर शिक्षक से 21.18 लाख की ठगी

1 min read
Spread the love

Teacher cheated of 21.18 lakh in the name of installing mobile tower

कबीरधाम। शिक्षक से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। शिक्षक लगातार ठगी का शिकार होता रहा और उसे भनक भी नहीं लगी, जब सच्चाई का पता चला तो काफी देर हो चुकी थी और शिक्षक ठगी का शिकार हो चुका था।

क्या है पूरा मामला –

दरअसल, जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में एक मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 21.18 लाख शिक्षक के साथ ठगी की गई है। अगस्त 2020 से अगस्त 2021 तक लगातार बदमाश शिक्षक को ठगते रहें थे। अब जाकर पीड़ित शिक्षक ने थाने में FIR दर्ज कराई है। वही, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन संबंधी 178 पन्ने के दस्तावेज पीड़ित ने थाने में जमा किया है। वही, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

ऐसे दिया अंजाम –

खास बात यह है कि सभी 13 ठग ने बारी-बारी से मोबाइल पर पीड़ित शिक्षक से संपर्क किए। मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 25 लाख रुपए एडवांस चेक, हर महीने 21300 रुपए किराया के साथ केयर टेकर के रूप में घर के एक सदस्य को 15600 रुपए प्रतिमाह वेतन पर नौकरी देने का झांसा दिया। चौकाने वाला इसलिए क्योंकि 13 बदमाश अलग-अलग मोबाइल नंबर से फर्जी कॉल कर एक ही व्यक्ति को 1 साल तक किस्तों में ठगी करते रहे। ठगी का शिकार और कोई नहीं, बल्कि सरकारी स्कूल का शिक्षक है।

पीड़ित ने सुनाई स्टोरी –

थाने में पीड़ित के बताए मुताबिक उसे सबसे पहला कॉल अगस्त 2020 में आया। तब तो देश में लॉकडाउन लगा था। अनिता शर्मा नाम की युवती ने कॉल कर खुद को टॉवर सर्वे डिपार्टमेंट का होना बताकर मोबाइल टॉवर लगवाने की स्कीम बताई। वही, दो अलग-अलग कंपनी का टॉवर लगाने के लिए 100-100 वर्गफीट जमीन को 15 साल लीज पर देने के लिए पीड़ित शिक्षक को राजी किया। उसके बाद किशोर झा और सुरेश कुमार ने बारी-बारी से कॉल किया। वे खुद को मोबाइल कंपनी एडवाइजर होना बता रहे थे। फिर अन्य ठगों ने भी कॉल कर कभी खुद को एसबीआई बैंक मैनेजर, तो कभी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) और मोबाइल कंपनियों का रीजनल मैनेजर व ट्रांसपोर्ट इंचार्ज बताया।

कोलकाता का है गैंग –

बताया जा रहा है ठगी के इस गिरोह के तार कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से जुड़ा हुआ है। क्योंकि पीड़ित शिक्षक ने जिन बैंक खातों में 16 से अधिक बार में 15 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर किया है, वे सभी बैंक खाते कोलकाता (पश्चिम बंगाल) का होने का पता चला है। पुलिस इन ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

एएसपी ने कहा –

एएसपी मनीषा ठाकुर का कहना है कि कुंडा थाना क्षेत्र में हुई ठगी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *