November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Crime In CG | होली के दिन मोहल्ले के लोगों ने युवक के गर्दन पर मारा चाकू, नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

On the day of Holi, the people of the locality stabbed the youth on the neck, including the minor, 8 arrested

रायगढ़। जिले के जोबी चौकी इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक होली त्यौहार के दिन युवक को उसके मोहल्ले के लोगों ने ही गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक 18 मार्च ग्राम खम्हार गौटिया मोहल्ला में पुरानी रंजीश को लेकर आरोपी केवल राठिया, उसका भाई कलेश्वर राठिया और उसके साथी गोरपार बीच मोहल्ला में रहने वाले डेविड राठिया (27 साल) को रास्ते पर रोककर मारपीट किये, मारपीट के बीच केवल राठिया धारधार चाकू से डेविड राठिया के गर्दन पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाया । आहत को उसके परिजन सिविल अस्पताल खरसिया ईलाज के लिये लेकर गये जहां डॉक्टर उसे मृत बताया। घटना को लेकर पुलिस चौकी जोबी में आरोपी कलेश्वर राठिया, केवल राठिया व अन्य पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर मारपीट में शामिल एक विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक सहित 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। एक आरोपी हेंमत राठ‍िया को मारपीट दौरान चाकू हाथ में लगने से चोट आया है जिसे ईलाज के लिये रायगढ़ रिफर किया गया है ।

क्या था मामला?

शिकायतकर्ता हेमसिंह राठिया ने बताया कि लगभग एक माह पहले डेविड राठिया ग्राम खम्हार के केवल राठिया (21 साल) को उसके परिवार की लड़की से बातचीत करने मना किया था और इसी बात को लेकर केवल राठिया से झगड़ा विवाद भी हुआ था। 18 मार्च को डेविड के चचेरे भाई ग्राम खम्हार गये थे जिन्हें केवल राठिया और कलेश्वर राठिया बोले कि डेविड राठिया को माफी मांगने के लिये बोलो, तब डेविड के चचेर भाई डेविड से केवल की मोबाइल पर बात कराये, दोनों के बीच बहस हुआ डेविड उन्हें माफी नहीं मागूंगा और क्या कर लोगे कहकर देर शाम मोटर सायकल पर खम्हार गया था। खम्हार में केवल राठिया के मकान सामने रोड़ पर डेविड का रास्ता रोककर केवल राठिया उसका बड़ा भाई कलेश्वर राठिया और उसके साथी हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दिये, उसी बीच केवल राठिया चाकू से डेविड के गर्दन पर वार किया।

पुलिस टीम द्वारा मारपीट में शामिल 08 आरोपित- केवल राठिया, कलेश्वर राठिया, होरीलाल राठिया, छबि उर्फ लालजीत राठिया, धनुर्जय राठिया, त्रिभुवन राठिया, अखिलेश राठिया एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया है। मारपीट में शामिल एक आरोपी हेंमत राठिया के हाथ में चोट आयी है, जिसे रायगढ़ रिफर किया गया है, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *