April 17, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Crime In CG | NEET की तैयारी कर रही दो दिनों से लापता छात्रा की जंगल में मिली लाश

Spread the love

Missing girl student’s body found in forest for two days preparing for NEET

बिलासपुर। कोटा में नीट की कोचिंग कर रही दो दिनों से लापता छात्रा की जंगल मे लाश मिलने से सनसनी मच गई है। 17 वर्षीय छात्रा बिलासपुर की रहने वाली है व कोटा के हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी।

दरसअल, दो दिनों पहले ही छात्रा राजीव नगर स्थित होस्टल से गायब हो गई। छात्रा का मोबाइल जब नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी गुमसुदगी की खबर कोटा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में जांच और हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो छात्रा लास्ट बार एक युवक के साथ बाइक पर जाते हुए दिखाई दी। फुटेज के आधार पर पुलिस पूछताछ में पता चला कि कुछ समय पहले 17 वर्षीय छात्रा की पहचान गुजरात निवासी एक युवक से हुई थी। युवक 4 जून को ही गुजरात से कोटा आया था। इसके बाद दोनों स्कूटी से घूमने निकले थे। इसके बाद छात्रा वापस हॉस्टल नहीं लौटी। इधर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा की खोज शुरू की तो नाबालिक बालिका का शव जंगल मे मिला। वहीं छात्रा के साथ घूमने निकला युवक भी लापता है। पुलिस आशंका जता रही है कि गुजरात निवासी युवक ने ही बालिका की हत्या की होगी। फिलहाल इस मामले में बिलासपुर पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस इस मामले में युवक की तलाश में जुट गई है। युवक के मिलने पर ही इस पूरे मर्डर का खुलासा हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *