January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Crime In CG | कलयुगी बाप ने की ऐसी हरकत, सो रही बेटी को टंगिया से कांटा, पढ़िये रूह हिला देने वाली खबर

1 min read
Spread the love

Kalyugi father did such an act, thorned the sleeping daughter with a thong, read the heart-shaking news

महासमुंद। कलयुगी बाप ने बिस्तर पर सो रही बेटी को टंगिया (कुल्हाड़ी) से काटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी बरामद किया है।

थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को ग्राम अमरकोट के ग्राम कोटवार के जरिए मोबाईल से सूचना मिला कि ग्राम अमरकोट में सरस्वती नाम की लड़की को उसके पिता अनंत राम भोई (45) द्वारा टंगिया से मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम अमरकोट पहुंचे, जहां पर मृतिका मृत पड़ी मिली जो रात में अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गए थी। मृतिका सरस्वती भोई (18) घर के परछी में सोई थी। सुबह के करीब 5 बजे सरस्वती के चीखने की आवाज आई तो उठकर उसके भाई ने देखा जो इसके पिता अनंत भोई के हाथ में टंगिया था। हत्या करने की नियत से उसकी बहन सरस्वती के गले और चेहरे में वार कर रहा था. तब अपने पिता के हाथ से टंगिया को छीना और अपनी मां को बताया जो वह भी कमरे में आ गई। सरस्वती खून से लथपथ थी। मां कमला ने सरस्वती को हिला-डुला कर देखा तो सरस्वती मृत अवस्था में पाई गई। फिर आरोपी वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

थाना सरायपाली स्टाफ ने ग्राम अमरकोट में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पुलिस के सामने आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया। आरोपी के कब्जे से उसके घर के कमरे से एक टंगिया बरामद किया गया। थाना सरायपाली में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 164/2022 धारा 302 कायम कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्रवाई में एएसआई तिलक सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक 238 ललित पटेल, आरक्षक मानवेंद्र ढिढी, योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े, ओमप्रकाश टंडन, अमित जयसवाल और सभी थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *